Image Credit: iStock

स्पाइन को मजबूत बनाने के टिप्स

रीढ़ की हड्डी शरीर का वह सपोर्ट सिस्टम है, जिसकी वजह से बॉडी मूवमेंट कर पाती है. जानते हैं रीढ़ को मजबूत बनाने के टिप्स.

Video Credit: Getty

देर तक बैठे रहना या झुक कर चलने-बैठने से रीढ़ पर बुरा असर पड़ता है. हमेशा सही पोश्चर का ध्यान रखें.

पोश्चर 

Image Credit: iStock

पीठ के बल सोना रीढ़ को आराम देता है. करवट लेकर सोते वक्त तकिये की ऊंचाई सही होनी चाहिए.

सही स्थिति में सोएं

Video Credit: Getty

रीढ़ को सहारा देने के लिए मजबूत और हेल्दी पैरास्पाइनल और कोर मांसपेशियां जरूरी हैं इसलिए एक्सरसाइज जरूर करें.

एक्सरसाइज

Image Credit: iStock

किसी चीज को उठाने के लिए कमर ना झुकायें. इसके बजाय उस चीज को पास लाएं और घुटने मोड़कर उठाएं. 

वजन ध्यान से उठाएं

Image Credit iStock

धूम्रपान ब्लड फ्लो को रीढ़ की हड्डी की डिस्क में रोकता है जिससे ये कई बीमारियों का कारण बन सकता है.

धूम्रपान न करें

Video Credit: Getty

हमेशा हील्स पहनने से रीढ़ पर स्ट्रेस पड़ता है, जिससे पीठ दर्द या रीढ़ की हड्डी में दर्द महसूस हो सकता है.

हील्स पहनने से बचें

Video Credit: Getty

 लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें: